- सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी रेडक्रॉस की गतिविधियों में किया जाएगा शामिल : डीसी
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी रेडक्रॉस की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा ताकि रेडक्रॉस के कार्यकलाप व उसकी गतिविधियां उन लोगों तक पहुंच सके जिनको आवश्यकता है। यह बात उपायुक्त एवं रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष डा. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही।
डीसी ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र में यदि सामाजिक संगठन और समाज को समर्पित लोग जरूरतमंद लोगों की सूची बनाकर रेडक्रॉस सोसाइटी को समय पर उपलब्ध करवा देते हैं तो ऐसे लोगों को आवश्यकता अनुसार उपकरण उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के सामाजिक कार्यकर्ताओं, रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्यों और विभिन्न जगहों से आए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जुड़कर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के लाइफ मेंबर बनके जिला प्रशासन और रेडक्रॉस के बीच की एक कड़ी बन सकते हैं।
उपायुक्त ने जिले की विभिन्न सामाजिक संगठन, पंचायतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और शिक्षण विभागों से जुड़े गणमान्य लोगों से भी अनुरोध किया कि महामहिम राज्यपाल हरियाणा एवं मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा भी गत दिनों राजभवन में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि जो आमजन समाज को समर्पित हैं उनको रेडक्रॉस सोसाइटी का सदस्य बनाया जाए ताकि रेडक्रॉस की गतिविधियों में पारदर्शिता आने के साथ-साथ रेडक्रॉस सोसाइटी की सेवाएं जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सकें।
इस अवसर पर उपस्थित मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही आजीवन सदस्यता अभियान अपने-अपने गांव में शुरू करेंगे और एक साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को शामिल कर आजीवन सदस्य बनाएंगे।
डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने रेडक्रास सचिव श्यामसुंदर को निर्देश दिए कि वह समाज को समर्पित रक्तदान सेवाओं व समर्पित बुजुर्ग लोगों की सेवाओं के लिए समर्पित लोगों की सूची बनाकर उन्हें भी रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जोड़ें।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मंजू चौहान, प्रवीण यादव, अनूप रिवासा व कृष्णा आर्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :जन्मदिन मनाने जा रहे कुल्लू मनाली चार दोस्तों में से बर्थडे बॉय की ही हुई मौत
ये भी पढ़ें : शैलेन्द्र सिंह शैली को राष्ट्रीय स्तर पर कलमकार सम्मान से नवाजा
ये भी पढ़ें :शिक्षा के लिए विभिन्न जातियों के छात्रों को दिया जा रहा है प्रोत्साहन–आनलाइन आवेदन आमंत्रित:- उपायुक्त अनीश यादव