इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र:
DC Talk With Student at Ukraine: डीसी मुकुल कुमार ने वीडियो कॉल से यूक्रेन में एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थी दीनेश भूरा से बात की। डीसी ने यूक्रेन से लौटे धनजंय का भी हालचाल जाना। मुकुल कुमार खुद यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए परिजनों के पास पहुंचे। डीसी ने वीडियो कॉल से विद्यार्थियों से बातचीत भी की।
डीसी ने दिया मदद का आश्वासन DC Talk With Student at Ukraine
डीसी ने गुरदेव नगर और पटेल नगर में विद्यार्थियों के घर पहुंचकर परिजनों को सरकार और प्रशासन की तरफ से मदद का आश्वासन दिया। डीसी मुकुल कुमार ने बुधवार को देर सायं एकाएक प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए कि यूक्रेन में रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों से मिलने का कार्यक्रम तैयार किया जाए। डीसी खुद सबसे पहले गुरदेव नगर में यूक्रेन में एमबीबीएस करने वाले विद्यार्थी दिनेश भूरा के घर पहुंचे। यहां पहुंचकर डीसी और एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने दिनेश भूरा की माता ओमी देवी और बहन दिशा से बात की।
वीडियो कॉल पर की बात DC Talk With Student at Ukraine
डीसी ने दिनेश भूरा से वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान दीनेश भूरा ने बताया कि वह स्वयं व उसके कुछ साथी यूक्रेन को छोडकर हंगरी पहुंच चुके हैं। यहां पहुंचने में सरकार के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रशासन काफी मदद की है। अब वे हंगरी से भारत के लिए फ्लाईट का इंतजार कर रहे है। उपायुक्त ने कहा कि एम्बेंसी के संबंधित अधिकारियों, भारत व हरियाणा सरकार की हेल्पलाईन नंबर के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों के दूरभाष नंबर भी उपलब्ध करवाए दिए जाएंगे। अगर किसी भी स्तर पर कोई दिक्कत आती है तो इन नंबरों पर उनसे सीधा संपर्क कर सकते है।
Also Read: जनसुनवाई कार्यक्रम खुशी राम के लिए हुआ वरदान साबित
Also Read: सोने की कीमत्त में मामूली बढ़ोतरी, जानिए दाम
Also Read : मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित करेगी हरियाणा सरकार