1600 गज की जगह 3600 गज जगह पर चारदीवारी कराने का आरोप
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के गांव छारा की सरपंच को डीसी प्रदीप दहिया ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी हो चुके है। डीसी ने जारी आदेशों में कहा कि सरपंच पर गंभीर आरोप लगे हैं। नियमानुसार जनहित में उनका पद पर बने रहना उचित नहीं है।

निलंबित सरपंच को आदेश दिए गए हैं कि ग्राम पंचायत की जो भी चल/ अचल संपति उनके पास है, उसको नियमानुसार ग्राम पंचायत में बहुमत रखने वाले पंच को सौंप दें। डीसी प्रदीप दहिया ने निलंबित सरपंच की नियमित जांच के लिए एडीसी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

अवैध जगह पर की गई चारदीवारी को लोगों ने गिराया

गांव छारा में सरपंच की ओर से कब्रिस्तान की जमीन पर हद से ज्यादा जगह पर चारदीवारी करवाई गई थी, जिसको लेकर उसे पद से हटाया गया है। छारा में कब्रिस्तान के करीब 1600 गज जगह है। जिस पर चारदीवारी होनी थी, लेकिन सरपंच ने करीब 3600 गज जगह पर चारदीवारी करा दी गई। कब्रिस्तान की जमीन के लिए 10 लाख रूपए की राशि का बजट था, जिस पर गांव में चारदीवारी की जा रही थी।

चारदीवारी गिराने के आरोप में 6 लोग गिरफ्तार

सरपंच द्वारा अवैध जगह पर की गई चारदीवारी को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे गिरा दिया था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने दीवार गिराने के आरोप में 6 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कब्रिस्तान की जमीन मामले को लेकर गांव छारा में बीते दिन पंचायत भी की गई थी। पंचायत में क्या फैसला हुआ इसके बारे में कोई भी जानकारी ग्रामीणों की ओर से नहीं बताई गई है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस भी मुस्तैद है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छाए, 4 दिन तक बारिश के आसार