आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत (DC Sushil Sarwan reviewed the demands related to development works) जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनता की विकास कार्यों संबंधी मांगों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनता की मांगों के संबंध में व्यापक स्तर पर जांच कर बताया जाए कि किस मांग पर काम किया जाना संभव है और किस पर नहीं ताकि उन पर काम किया जा सके।

 

डीसी सुशील सारवान ने विकास कार्यों से संबंधित मांगों की समीक्षा की

सभी योजनाओं की भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें

डीसी सुशील सारवान ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं की भी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। अगर कहीं फिजीबिलिटी रिपोर्ट नहीं तैयार हो पा रही है या उसमें प्रशासनिक समस्या है तो बताएं और उन्हें दुरुस्त करें। उन्होने कहा कि विगत मे जो घोषणाए पूरी की जा सकी और जिनकी रिपोर्ट नहीं गई उनकी रिपोर्ट भिजवाई जाए। इस अवसर पर बीडीपीओ, विभिन्न विभागों के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।