- उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- जागरूकता वैन सभी विधानसभा क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर नई मतदाताओं को वोट बनाने को लेकर जागरूक करेगी
- जागरूकता अभियान के लिए चार नोडल अधिकारी नियुक्त
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय परिसर से शुक्रवार को मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि यह वैन 9 दिसंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांव-गांव में जाकर लोगों को खास तौर पर युवाओं व महिलाओं को वोट बनाने को लेकर जागरूक करेगी। इस जागरूकता अभियान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त,एसडीएम पानीपत, एसडीएम, समालखा, उपायुक्त व डीडीपीओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने सभी नये वोटर से वोट बनवाने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि मतदाता के रूप में अपने आप में पंजीकृत करवाना हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1.1.2024 को क्वालीफाइंग तिथि मानकर चुनावी क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 9 दिसंबर तक बिना किसी रूकावट के चलाया जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को फार्म नम्बर 6 भरकर रिहायशी व आयु के दस्तावेज साथ लगाकर इस पत्र को विद्यालय में भेज सकते हैं। फार्म नम्बर 6 तथा अन्य जानकारी डब्ल्युडब्ल्युडब्ल्युडॉटहरियाणाडॉटएनआईसीडॉटइन से भी अपलोड की जा सकती हैं। इसके लिए एचटीटीपीवोटरडाटइसीआईडाटजीओवीडाटइन वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार निर्वाचन सुदेश राणा के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।