पटियाला/राजपुरा /समाना /पांतड़ां :ज़िला मजिस्ट्रेट कम  डिप्टी कमिश्नर कुमार अमित, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू और आबकारी और कर विभाग के एईटीसी शौकत अहमद परे ने आज बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए पटियाला ज़िले के अंदर दाख़िल होने के लिए निर्धारित किये गए 4 स्थानों का दौरा करके तैनात स्टाफ को दिशा -निर्देश जारी किये। इस मौके डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि ज़िले में दाख़िल होने वाले हरेक व्यक्ति सम्बन्धित जानकारी एकत्रित करने के लिए स्टाफ को प्रशिक्षण देने उपरांत ड्यूटियां सौंपी गई हैं और हरेक व्यक्ति का रिकार्ड रखा जा रहा है।
कुमार अमित ने बताया कि ज़िले में उन व्यक्तियों को ही दाख़िल होने दिया जायेगा, जिनके पास सरकार की तरफ से जारी पास होगा और पटियाला ज़िले की हद पर उनका सारा रिकार्ड आनलाईन अपडेट किया जायेगा और मेडिकल टीमें की तरफ से मौके पर ही हरेक बाहर से आने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जायेगी। बाहर के राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए निर्धारित किये गए चार प्रविष्टि पॉइंटों के लिए नोडल अफसरों, मेडिकल इंचार्जों, शिक्षा विभाग समेत आबकारी और पुलिस इंचार्जों की सांझी टीमें बनाकर इनकी ड्यूटियां लगाई गई हैं।