नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
DC Shyam Lal Punia Inspection In School : डीसी श्याम लाल पूनिया ने आज अपने सतनाली दौरा कार्यक्रम के दौरान सतनाली के राजकीय कालेज तथा माधोगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के साथ मुलाकात की। उन्होंने आधे घंटे तक बच्चों के साथ बैठकर उनसे सवाल पूछे।
Read Also :जाट शिक्षण संस्था में मनाई देवी सिंह जयंती Chaudhary Devi Singh Jayanti Celebrate
डीसी ने इस दौरान दोनों ही स्थानों पर ठीक जवाब देने वाली एक-एक छात्रा को अपनी ओर से 500-500 रुपए का नगद पुरस्कार दिया। सतनाली में खंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक के बाद उपायुक्त सीधे राजकीय कालेज सतनाली में पहुंचे। वहां पर जाते ही वे बच्चों के बीच डेस्क पर बैठ गए। उन्होंने विद्यार्थियों को भारत का नक्शा तथा उसमें सभी प्रदेशों के नाम लिखने को कहा।
साथ ही उसने प्रथम विश्वयुद्ध तथा शीत युद्ध के तात्पर्य के बारे में छात्राओं से सवाल पूछा। इस पर छात्रा ने सही जवाब दिया तथा भारत का पूरा नक्शा बनाकर उसमें प्रदेशों के नाम लिख दिए। इस पर डीसी ने उन्हें शाबाशी देते हुए अपनी ओर से 500 रुपये का इनाम दिया। (Latest Mahendragarh News)डीसी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि छात्राओं की छुट्टी तथा सुबह आते समय पूरे रास्ते पर हर रोज पुलिस की गश्त जारी रहे।
इसके बाद वे सीधे माधोगढ़ के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे। वहां उन्होंने 11वीं कक्षा में छात्राओं से अंग्रेजी में अपने परिचय देने को कहा। यहां पर अंग्रेजी व्याकरण के संबंध में पूछे गए सवाल पर एक छात्रा का एक जवाब देने पर उन्होंने अपनी ओर से नगद ईनाम दिया।
उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि सभी बच्चे ऐसे ही पढ़ाई पर ध्यान रखें। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे भविष्य में क्या बनना चाहते हैं, और क्यों बनना चाहते हैं। इस बारे में एक विस्तृत नोट एक सप्ताह के अंदर-अंदर उनके पास पहुंचाएं। वहीं एक अन्य क्लास में उन्होंने अपने गांव के बारे में पूरा इतिहास एक पेज पर लिखने को कहा साथ ही एक अध्यापक की ड्यूटी लगाई कि एक सप्ताह के बाद इन छात्राओं के नोट मुझे भिजवाए जाएं। डीसी की ओर से विद्यार्थियों के बीच बिताए गए इस समय पर सभी छात्राएं गदगद नजर आई। इस मौके पर उनके साथ महेंद्रगढ़ के एसडीएम दिनेश कुमार तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Read Also : महाग्राम योजना के तहत सतनाली में बनेगा एसटीपी Latest Mahendragarh News
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…