Shimla News : डीसी अपनी निगरानी में राहत कार्यों को पूरा करें : सीएम

0
131
डीसी अपनी निगरानी में राहत कार्यों को पूरा करें : सीएम
डीसी अपनी निगरानी में राहत कार्यों को पूरा करें : सीएम

Shimla News (आज समाज), शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं लगातार घट रहीं हैं। हर रोज दर्जनों जगह पर पहाड़ों का मलबा गिर रहा है। इससे जहां पर सड़क यातायात प्रभावित हो रहा है वहीं पर लोगों की जानमाल पर भी खतरा मंडराता रहता है।

भारी बारिश के चलते गुरुवार देर रात शिमला में दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल के नजदीक सर्कुलर रोड के साथ निर्माणधीन पार्किंग के पास बारिश के कारण हुए भूस्खलन का मामला सामने आया। इसकी जानकारी जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली व तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त अनुपम कश्यप से इस बारे विस्तृत रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि अपनी निगरानी में राहत कार्य को तुरंत पूरा करें, ताकि भरी बारिश के कारण दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को आदेश दिए कि सजग, सक्रिय, पूर्व योजना के तहत आपदा से निपटने के लिए कार्य करें। सभी विभागों को एकजुट करके मजबूत टीम की तरह काम करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। प्रदेश भर में प्रशासन पूरी तरह सजग है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इस भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।