नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

  • समाज के हर काम में भागीदारी दिखाएं बच्चे : उपायुक्त
  • बाल कल्याण परिषद द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की डीसी ने की सराहना

बच्चे देश का भविष्य हैं। इनकी प्रतिभा आने वाले समय में देश को और आगे लेकर जाएगी। इसी प्रतिभा को निखारने के लिए बाल कल्याण परिषद लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाता है। यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज बाल भवन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित जिला स्तरीय बाल दिवस एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। समारोह का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी गुरुग्राम कुसमिंद्र यादव व पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी विपिन कुमार शर्मा मौजूद थे।

बच्चे शिक्षा ग्रहण करते समय अनुशासन व संस्कार को आगे रखें

बाल दिवस की बधाई देते हुए डीसी ने कहा कि बच्चे शिक्षा ग्रहण करते समय अनुशासन व संस्कार को भी आगे रखें। समाज के हर काम में अपनी भागीदारी दिखाएं। राष्ट्र निर्माण में भविष्य में आप की अहम भूमिका होने वाली है। ऐसे में बच्चों में कलात्मक भाव होने बहुत जरूरी है। इसी से समृद्ध राष्ट्र का निर्माण होगा।

बच्चों की सुरक्षा के लिए 79 चाइल्ड केयर होम

उपायुक्त ने कहा कि सरकार जिला प्रशासन विभिन्न स्तर पर लगातार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है। राज्य में बच्चों की सुरक्षा के लिए 79 चाइल्ड केयर होम बनाए गए हैं। बेसहारा बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए हरिहर जैसी योजनाएं चलाई गई हैं। बच्चियों को समान अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा कन्या कोष योजना चलाई जा रही है।

उपायुक्त ने जिला बाल कल्याण परिषद नारनौल द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि परिषद द्वारा विभिन्न तरह की गतिविधियां चलाई जा रही है यहां के बच्चों ने राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनाई है यह हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में आरपीएस स्कूल महेंद्रगढ़ के बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। पूर्व जिला कल्याण अधिकारी विपिन शर्मा ने राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया।

इस मौके पर हैप्पी एवरग्रीन स्कूल की वंशिका ने सोलो डांस तथा आरपीएस महेंद्रगढ़ की बच्चियों ने हरियाणवी समूह नृत्य पेश किया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धौलेड़ा के हिंदी प्रवक्ता डॉ. पंकज गौड ने किया।

उपायुक्त ने 330 विद्यार्थियों को सम्मानित किया

समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता 2021-22 तथा जिला स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता 2022 के विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उपायुक्त ने 330 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्रगढ़ निशा तवर, राजकीय पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ पूर्ण प्रभा, राजकीय गर्ल कॉलेज प्राचार्य डा. ज्ञानचंद राणा, राजकीय एसएमएसडी कॉलेज नांगल चौधरी प्राचार्य डॉ. अनिल यादव, राजकीय बॉयज कॉलेज अटेली प्राचार्य डा. राजेश सैनी, राजकीय गर्ल्स कॉलेज उन्हाणी प्राचार्य डा. विक्रम यादव, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अकबरपुर प्राचार्य संजय शर्मा, राजकीय कन्या महाविद्यालय हिंदी प्रवक्ता डॉ. ममता शर्मा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गहली से प्रवक्ता डॉ. जितेंद्र भारद्वाज, रिटायर्ड कला प्राध्यापक रतनलाल, जिला बाल कल्याण परिषद आजीवन सदस्य कृष्णा आर्य के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय में बाल दिवस के उपलक्ष पर एनएसएस शिविर का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook