- बैठक में 26 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से हुआ विचार विमर्श
- उपायुक्त ने विभागों के अध्यक्षों को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट निरंतर अपडेट करने के दिये निर्देश
- बैठक में देरी से पहुंचने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट जानने को लेकर मंगलवार को जिला सचिवालय में विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक उपायुक्त डॉ.वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने अधिकरियों को विभिन्न विभागों में संचालित की जा रही योजनाओं को अति शीघ्रता से पूरा करने व और गति प्रदान करने के निर्देश दिये।
26 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से विचार विमर्श किया
बैठक में 26 सूत्रीय एजेंडे पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त ने सख्ती बरतते हुए कहा की जो अधिकारी समय पर बैठकों में नहीं पहुंचते उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उपायुक्त ने विभागों के अध्यक्षों को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को निरंतर अपडेट करने के भी निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि हमें जो जिम्मेदारी सरकार द्वारा दी गई है उसका हमें ईमानदारी से अपना कार्य समझ कर करना चाहिये। इससे जनता के मध्य सरकार का भरोसा बना रहता है व प्रशासन के प्रति भी जनता आस्था प्रकट करती है।
योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की
उपायुक्त ने समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा,स्वच्छ भारत मिशन, दीन दयाल ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नेशनल हेल्थ मिशन,समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना आदि की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला व अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा, जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी,जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया,कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक आदित्य चौधरी, पशुपालन विभाग के उप निदेशक संजय आंतिल, डीडीपीओ सुमित चौधरी, पंचायत विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, बीडीपीओ रितु लाठर, विवेक, शक्ति सिंह, आईटीआई के प्रिंसीपल डॉ. कृष्ण आदि मौजूद थे।
Connect With Us: Twitter Facebook