नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज कनीना की गौशाला का दौरा किया। यहां पहुंचने पर उनका कमेटी के सदस्यों तथा नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। डीसी ने इस गौशाला में गायों के लिए की जा रही चारे पानी की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधन कमेटी के साथ काफी देर तक बातचीत की।
गौशालाओं में दान देकर पुण्य कमा सकते हैं
उन्होंने कहा कि हम सभी को गायों की सेवा करनी चाहिए। अपनी हैसियत के अनुसार गौशालाओं में दान देकर पुण्य कमा सकते हैं। इस नेक कार्य में कुछ लोग अपने श्रमदान के माध्यम से तथा कुछ अन्य तरीकों से सेवा कर सकते हैं। उपायुक्त ने गौशालाओं में की जा रही व्यवस्थाओं को देखकर कमेटी के सदस्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से प्रेरित होकर कार्य करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : परिवार पहचान पत्र बनवाने तथा उसमें सुधार के लिए पहला कैंप आयोजित
ये भी पढ़ें : सड़क सुरक्षा को लेकर राजकीय महिला कालेज में दिलाई शपथ
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये