DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

0
256
डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा
डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा

Aaj Samaj (आज समाज), DC Randhawa, जगदीश शहीद भगत सिंह नगर , (नवांशहर), 19 जुलाई, 2023:
डिप्टी कमिश्नर नवजोत पाल सिंह रंधावा ने बुधवार को नवांशहर में चीनी मिल का दौरा किया और चीनी मिल परिसर में चल रहे जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली संयंत्र से राख हटाने से संबंधित चल रहे काम की समीक्षा की।

राख की समस्या को समय पर हल करने के लिए प्लांट प्रबंधन के चल रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

राख की समस्या को रोकने के लिए ‘वेट स्क्रबर’ लगाने के कार्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पावर प्लांट प्रबंधकों को समय रहते प्रदूषण निवारण उपाय स्थापित कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान डिप्टी कमिश्नर रंधावा ने मिल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि यह काम निश्चित समय में पूरा किया जाए, ताकि सीजन के दौरान इसे पूरी तरह से चालू किया जा सके। उन्होंने चीनी मिल विश्राम गृह का भी दौरा किया तथा इसके नवीनीकरण एवं सुधार के निर्देश दिये।इस मौके पर एडीसी (आर) राजीव वर्मा, जीएम शुगर मिल सुरिंदर पाल, पावर प्लांट के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aerial Firing Yamunanagar : यमुनानगर के मॉडल टाउन में दो गुटों में विवाद, दोनों गुटों ने की हवाई फायरिंग

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook