• ग्रामीणों को किया आश्वस्त, घबराने की जरूरत नहीं
  • डीसी ने अधिकारियों को दिए निर्देश जल से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भोजन,
  • दवाइयां व पीने के पानी की करें समुचित व्यवस्था।

Aaj Samaj (आज समाज), DC Rahul Hooda visits waterlogged Areas , प्रभजीत सिंह लक्की,यमुनानगर: डीसी राहुल हुड्डा प्रशासन की टीम के साथ बारिश में हुए जलभराव के क्षेत्रों का दौरा करने के लिए लापरा गांव सहित अन्य जल से प्रभावित क्षेत्रों में पंहुचे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन पूरी तरह से आपकी सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को जल बहाव में घूमने की जरूरत नही है।

हथिनी कुंड बैराज जाकर डीसी ने लिया जमा बरसाती पानी का जायजा

डीसी ने कहा कि बारिश के पानी से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में निकासी के और भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। उन्होंने जल भराव क्षेत्र के दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पानी का भराव ज्यादा है। उस क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया जाए, उनके भोजन, पीने के पानी, दवाइयों व सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी ग्रामीण को दिक्कत नहीं आनी चाहिए उन्होंने पहले ही सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जाए।

इस अवसर पर एसडीएम जगाधरी अमित गुलिया, एसडीएम जसपाल सिंह गिल, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीएसपी प्रमोद कुमार, बीडीपीओ श्याम लाल, सिंचाई विभाग के एसई रवि शंकर मित्तल, कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों को दिए निर्देश लगातार बढ़ रहे बरसाती पानी रखे नजर।

डीसी राहुल हुड्डा ने बरसाती पानी के जल बहाव क्षेत्र के दौरे के साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों के साथ हथिनी कुंड बैराज में पहुंच कर वहां पर जमा बरसाती पानी की स्थिति का जायजा लिया, बता दें हथिनी कुंड बैराज में उत्तराखंड सहित अन्य पहाड़ी क्षेत्र से बरसाती पानी जमा होता है। अब यह पानी बरसात के कारण बढ़ रहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पानी पर नजर रखे और पानी को आगे भेजने के लिए ठीक प्रकार से डिस्ट्रीब्यूशन करें ताकि अगले क्षेत्र को ज्यादा दिक्कत न आए।

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Navjot Pal Singh Randhawa : इलाकों में जमा पानी निकालने की की जा रही है व्यवस्था: उपायुक्त

यह भी पढ़ें :  High alert on the banks of Yamuna river : बारिश का कहर, यमुना के किनारे हाई एलर्ट

Connect With Us: Twitter Facebook