प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि यद्यपि कोविड-19 को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं है। लेकिन अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सतर्क रहना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-गुडग़ांव में बड़े शहरों में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी ऐसा ही रुझान था कि बड़े शहरों में मामले बढऩे के उपरांत आस-पास के क्षेत्रों में भी मामले बढ़ गए थे। इसलिए हमारे जिले में भी इसका प्रभाव निश्चित रूप से पड़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतने की जरूरत है।
सरकार द्वारा जारी की जा चुकी है एडवाइजरी
डीसी ने कहा कि भारत व हरियाणा सरकार द्वारा इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 100 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है ताकि कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार यदि खांसी, जुकाम के मरीज अस्पताल में आते हैं तो ऐसे मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक जो कोविड का वेरिएंट आया है वह काफी माइल्ड हैं।
सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने कहा कि लोग कोविड से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग, बार-बार हाथ धोना, मास्क पहनना और ज्यादा तरल लेना इत्यादि का पालन करें तो इससे बड़ी ही आसानी से लड़ा जा सकता हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोविड के प्रोटोकोल को स्वयं की प्रेरणा से लोगों को मानना चाहिए।
यह भी पढ़ें : जीवन और मृत्यु सब ईश्वर के हाथ में है : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह
यह भी पढ़ें : कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट स्टूडेंट्स ने काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रकट
यह भी पढ़ें : फायरिंग मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार