Aaj Samaj (आज समाज), DC Prashant Panwar, मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रशांत पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार 7 मार्च को जिला को 130 करोड़ रुपये की राशि के 23 परियोजनाओं का विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
डीसी प्रशांत पंवार ने जानकारी देते हुए कहा कि लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। इसके साथ-साथ अन्य विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 114 करोड़ 11 लाख रुपये से अधिक की राशि की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे तथा 15 करोड़. 81 लाख रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।
डीसी प्रशांत पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के विभिन्न गांवों ढांड, कौल, फरल, अजीमगढ़, बुढ़नपुरा गुजरान, भानपुरा, पाडला, क्योड़क, चौशाला, बदनारा, बुच्ची, खेड़ी गुलाम अली में अमृत प्लस सरोवर योजना के तहत बने 16 तालाबों का उदघाटन करेंगे। इसी प्रकार सीवन खंड के खानपुर गांव में बने प्ले स्कूल का उदघाटन भी करेंगे। इसके अलावा फतेहपुर पूंडरी में 10 करोड़ 83 लाख रुपये से बनने वाली तहसील बिल्डिंग, लदाना चक्कू गांव में 32 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजौंद में 29 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय तथा कलायत विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 6 सड़कों की करीब 14 करोड़ 14 लाख रुपये तथा पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का 25 करोड़ 71 लाख रुपये से मुरम्मत के कार्य का शिलान्यास करेंगे।