कैथल में आए 2 कोरोना के केस, कैथल जिले में 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का हो चुका है टीकाकरण DC Pradeep Dahiya

0
439
DC Pradeep Dahiya
DC Pradeep Dahiya

मनोज वर्मा,कैथल:

DC Pradeep Dahiya: डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि बुधवार को कोरोना संक्रमण के 2 केस सामने आए हैं। अब जिला में कोरोना का 3 केस एक्टिव है, जिसका इलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है।

यह भी पढ़ें : तीसरे दिन रैपिड एक्शन फोर्स व जिला पुलिस ने थाना इन्द्री के एरिया में किया फ्लैग मार्च Rapid Action Force and District Police

कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें (DC Pradeep Dahiya)

आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि, जिले में 14 हजार 240 कोरोना के मरीजों में से 13 हजार 865 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.3 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 3.08 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 2.6 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 12325 व्यक्तियों में से सभी 12322 ठीक हो चुके हैं।

स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं (DC Pradeep Dahiya)

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि, जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले मेेंं अब तक 17 लाख 30 हजार 155 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 6 हजार 477 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 14 हजार 25 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 9653 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

हैल्थ केयर वर्कर (Corona Cases In Kaithal)

टीकाकरण होने वाले व्यक्तिओं में 15 हजार 760 हैल्थ केयर वर्कर्स, 12 हजार 36 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 19 हजार 319, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 86 हजार 832, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख 20 हजार 48 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 21 हजार 290, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 54 हजार 870 व्यक्ति शामिल हैं। बुधवार को 1642 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें हैल्थ केयर वर्कर 9, फ्रंट लाईन वर्कर 1, 12 से 14 वर्ष वर्ग के 559, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 29, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 692 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 208 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 144 व्यक्ति शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : बिजली की खपत को कम करने व उर्जा सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किए जाएंगे राज्यस्तरीय पुरस्कार:अखिल Additional Deputy Commissioner Akhil Pilani

यह भी पढ़ें : सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ता मधुबन की टीम के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया Bomb Disposal Squad Madhuban Team

Connect With Us : Twitter Facebook