प्रभजीत सिंह लक्की, Yamunanagar News : डीसी पार्थ गुप्ता ने जिला जेल का दौरा किया और उन्होंने जेल के वॉर्डो का निरीक्षण किया व कैदियों व बंदियों से बातचीत की। इस अवसर पर उनके साथ जेल अधीक्षक संजीव पातड़, डीएसपी जेल दीपक हुड्डा व भूपेन्द्र सिंह, सहायक सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी स्वर्ण सिंह जंजोटर ओदरी, बीपीडब्लयू संदीप बत्तरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : जैव विविधता पर हुई प्रतियोगिताएं

जेल अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के बारे में कहा: उपायुक्त पार्थ गुप्ता

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला जेल मेंं कैदियो एवं बंदियों व उनके परिजनों के मिलने के वेटिंग रूम, जेल में पुरूष एवं महिला बंदियों एवं कैदियों के वार्डों सहित खाना बनाने की रसोई घरो का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला जेल यमुनानगर में लगभग एक हजार कैदी एवं बंदी है तथा जेल के सभी कार्य व्यवस्थित तरीके से चल रहे है और सफाई व्यवस्था ठीक है।

उन्होंने कहा कि कैदियों एवं बंदियों ने पैरोल पर जाने के आवेदन पत्रों के निपटान व अपने परिवार के अलग-अलग सदस्यों से बातचीत के बारे में उनसे कहा है जिसके बारे में जेल अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के बारे में कहा गया है।

ये भी पढ़ें : सांसद तिवारी ने लिया मोरिंडा में निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का जायजा

ये भी पढ़ें : अवैध पिस्तौल सहित 2 आरोपी करनाल सीआईए वन टीम ने किये गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :  अंबाला व पानीपत में आयोजित कार्यक्रमों में छाए खालसा कॉलेज के विद्यार्थी

Connect With Us: Twitter Facebook