गगन बावा, गुरदासपुर
डीसी मोहम्मद इश्फाक की ओर से जिले में किए जा रहे विशेष प्रयासों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए जहां तिब्बड़ी रेस्ट हाऊस के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। इसके साथ ही बब्बेहाली पुल पर लोगों की सुविधा के विशेष प्रबंध करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। डीसी की ओर से बब्बेहाली पुल और तिब्बड़ी रेस्ट हाऊस का दौरा कर अधिकारियों को 15 दिन में प्रपोजल तैयार करने के लिए कहा। डीसी ने पहले बब्बेहाली पुल पहुंचकर इरिगेशन विभाग, पीडब्ल्यूडी, बागवानी अधिकारियों को कहा कि वे यहां पब्लिक की सुविधा के लिए फूड कोर्ट, बैठने आदि की सुविधाओं की रूपरेखा तैयार करें। पुल के दोनों और खूबसूरत प्लांटेशन कराई जाए। इसके बाद डीसी रेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने यहां पर सौंदर्यीकरण की विस्तार से योजना बनाने को कहा। इस मौके पर एसडीएम वरिंदर पाल सिंह, एसडीएम बलविंदर सिंह, एक्सईएन विनय ठाकुर, डिप्टी डायरेक्टर बागवानी तेजिंदर सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी निर्मल सिंह, जिला भूमि सुरक्षा अफसर हरचरण सिंह, जंगलात अधिकारी बिक्रमजीत सिंह, एसडीओ इरिगेशन संजीव शर्मा मौजूद थे।