DC Mukul Kumar Said वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

0
667
DC Mukul Kumar Said

DC Mukul Kumar Said वैक्सीनेशन संबंधित जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क 

इशिका ठाकुर, करनाल:

DC Mukul Kumar Said : उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिलावासियों की वैक्सीनेशन व कोविड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एलएनजेपी अस्पताल में एक कोविड-19 कंट्रोल रुम की स्थापित किया गया है, और इस कंट्रोल का 01744-270262 दूरभाष नंबर को जारी किया गया है। इस नंबर पर संपर्क कर लोग वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी ले सकते है। यह नंबर सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे लगातार चल रहा है। इस दूरभाष नंबर पर जिले का कोई भी नागरिक कॉल करके कोविड से संबंधित जानकारी व सहायता ले सकता है।(DC Mukul Kumar Said)  इस कोविड-19 कंट्रोल रुम में 24 घंटे कर्मचारी मौजूद रहेंगे और इस नंबर पर आने वाली कॉल को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।

वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया

उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि जिला में जिन लोगों ने अभी तक कोरोनारोधी वैक्सीन नहीं लगवाई है, या दूसरी डोज लंबित है उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके व्यक्ति टीकाकरण केंद्रों सहित वैक्सीन संबंधी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है। जिला में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है और जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।(DC Mukul Kumar Said) जिला में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है और यह टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा।

किशोर बढ़-चढक़र टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे

उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए भी 3 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। किशोरों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह है और प्रतिदिन किशोर बढ़-चढक़र टीकाकरण अभियान में भाग ले रहे है। किशोरों के टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। (DC Mukul Kumar Said) उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे टीकाकरण संबंधी किसी प्रकार का संशय अपने मन में ना रखें और कोरोनारोधी वैक्सीन जरूर लगवाएं।

कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य

सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य की गई है। इसके अलावा, जिन लोगों ने कोरोनारोधी वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है उनके लिए भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना अनिवार्य है। लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले और जहां तक संभव हो अपने घर में ही रहें।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य