DC Monica Gupta : डीसी मोनिका गुप्ता ने जिला वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

0
179
डीसी मोनिका गुप्ता।
डीसी मोनिका गुप्ता।
  • भाईचारा व प्रेम के साथ त्यौहार मनाने का किया आह्वान

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta,नीरज कौशिक, नारनौल : 

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला के नागरिकों को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से भाईचारा व प्रेम के साथ इस त्यौहार को मनाने का आह्वान किया है।

डीसी ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। होलिका दहन का इतिहास कहता है कि बालक प्रहलाद जो अच्छाइयों के प्रतीक थे, जब बुराइयों की प्रतीक होलिका ने उन्हें जलाने का प्रयास किया तो वह स्वयं ही जल गई। इसी प्रकार हम सब भी अपने भीतर व आसपास की सभी बुराइयों को जला दें तथा अच्छाइयों की जीत उन पर होने दें।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे फाग खेलते समय इस बात का ख्याल रखें कि हमारी खुशी मनाने का तरीका किसी और के लिए असुविधा का कारण न बन जाए। हुड़दंग व नशा जैसी बुराइयों से दूर रहें। होली रंगों का त्यौहार है। इसे रंगों से मनाएं। पानी को बर्बाद ना करें। इस त्यौहार को प्यार, प्रेम व खुशी के साथ मनाएं। वाहनों को सावधानी पूर्वक चलाएं।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम