DC Monica Gupta Wished Diwali : कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को डीसी मोनिका गुप्ता ने मिठाई बांटकर दी दीपावली की शुभकामनाएं

0
271
कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को मिठाईयां बांटती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
कोरोना काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों को मिठाईयां बांटती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जिला प्रशासन इन बच्चों का अभिभावक : उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta Wished Diwali, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है, जिला प्रशासन ऐसे बच्चों के अभिभावक के रूप में कार्य कर रहा है। अगर किसी बच्चे को कोई परेशानी है तो बेझिझक अपनी बात रखें। उपायुक्त आज लघु सचिवालय नारनौल में उन बच्चों व युवाओं से बातचीत कर रही थी जिनके अभिभावक की कोरोना काल में असामयिक मौत हो गई थी। डीसी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए मिठाइयां भेंट की।

डीसी ने कहा कि आप कभी भी अपने आप को अकेला ना समझें। आपको शिक्षा प्राप्त करने या अन्य किसी कार्य की जरूरत पड़े तो तुरंत उनसे मिलें। पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जिला प्रशासन आपका अभिभावक है।

जिला महेंद्रगढ़ के ऐसे तीन युवाओं ने उपायुक्त से मुलाकात की। इनमें सन्नी देव, लक्की व प्रिंस शामिल है। डीसी ने इन सभी से काफी देर तक इनकी पढ़ाई के बारे में बातचीत की। डीसी ने कहा कि जो सपना आपकी मां-बाप ने आपकी कामयाबी के लिए देखा था, वही सपना अब हम अभिभावक होने के नाते आपके लिए देख रहे हैं। आप मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखें अगर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत उनसे संपर्क करें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया था उन्हें जिला प्रशासन की ओर से पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत त्योहारों के उत्सव में उनके अभिभावकों के साथ भी शामिल किया जाता है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त ने दीपावली के मौके पर इन बच्चों के साथ काफी देर तक समय बिताया। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया कि वह लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में रहें।

इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी संतोष कुमारी व लेखाकार प्रेमलता तथा अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : चिराग योजना और नई शिक्षा नीति जनता के हित में नहीं : प्यौदा

यह भी पढ़ें : Jawahar Navodaya Vidyalaya Karira में शिक्षक अभिभावक संघ गठन का आयोजन