DC Monica Gupta : रबी फसल की सरकारी खरीद को लेकर डीसी मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

0
143
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • जिला की 6 मंडियों में होगी रबी फसल की सरकारी खरीद
  • सरसों की 26 मार्च व गेहूं तथा चने की 1 अप्रैल से होगी खरीद

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta,नीरज कौशिक, नारनौल : रबी सीजन की फसल की खरीद को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों की अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने खरीद कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। डीसी ने बताया कि इस बार जिला की 6 मंडियों में रबी सीजन की सरकारी खरीद की जाएगी। इनमें अटेली, कनीना, महेंद्रगढ़, सतनाली, नारनौल तथा नांगल चौधरी की अनाज मंडियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है तथा जिनकी वेरिफिकेशन सही पाई गई है उनकी फसल सरकारी रेट पर खरीदी जाएगी।

गेहूं व चना फसल की सरकारी खरीद एक अप्रैल तथा सरसों की सरकारी खरीद 26 मार्च से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जबकि सरसों के लिए 5650 एमएसपी निश्चित है। इसी प्रकार चना फसल के लिए 5440 न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना रहे। इसके अलावा मंडियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए अधिकारी आज ही सभी मंडियों का बारीकी से निरीक्षण करें। किसानों के लिए बिजली-पानी तथा शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए।

डीसी ने बताया कि इस बार जिला महेंद्रगढ़ में 2.5 लाख एकड़ में सरसों की बिजाई हुई है। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया था उन किसानों की फसल सरकारी रेट पर खरीदी जाएगी। हालांकि इस पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की जमीन की पहले वेरिफिकेशन की जा रही है। अगर वेरिफिकेशन में संबंधित का दावा सही मिलता है तो उस किसान की फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुबह 6 बजे से ही किसानों को टोकन देना शुरू किया जाए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, डीएमसी महावीर प्रसाद, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज तथा नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएफएससी कुशलपाल बूरा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Former CM Shifted To Karnal : लाइन पार को अलविदा कर सैक्टर -6 के निवासी हुए मनोहर लाल

यह भी पढ़ें : BJP Lok Sabha Elections: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुनी जनता की समस्या, और कहां की बचे हुए कामों को पिछले दो दिन में चंडीगढ़ में निपटाने का करेंगे काम