• नाकों पर रहेगी कड़ी निगरानी : डीसी मोनिका गुप्ता
  • फसल को सुखाकर व साफ करके लाएं किसान

Rabi Crop, नीरज कौशिक, नारनौल : रबी सीजन की फसल की खरीद को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की तथा खरीद कार्य की समीक्षा की।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में डीसी ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में 6 मंडियों में रबी फसल की सरकारी खरीद हो रही है। इनमें अटेली, कनीना, महेंद्रगढ़, सतनाली, नारनौल तथा नांगल चौधरी की अनाज मंडियां शामिल है। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसानों का डेटा वेरीफाई कर दिया गया है। इस पोर्टल पर सही पाए गए किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्थान के साथ लगते सभी नाकों पर कड़ी निगरानी की जाए। डीसी ने सरसों की भारी आवक के मध्य नजर पर्याप्त मात्रा में स्टोरेज व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मौसम के बदलाव के मध्य नजर भी सभी प्रकार की तैयारी रखने को कहा। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसल को अच्छी तरह से सुखाकर तथा साफ करके मंडियों में लाएं।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी मंडियों में पर्याप्त मात्रा में बारदाना रहे। खरीद के बाद सही समय पर उठान कार्य हो। इसके साथ-साथ ई खरीद पोर्टल पर आई फार्म अप्रूवल होने के बाद किसानों को उनकी फसल की पेमेंट निर्धारित समय में की जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। किसानों के लिए बिजली-पानी तथा शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जबकि सरसों के लिए 5650 एमएसपी निश्चित है। इसी प्रकार चना फसल के लिए 5440 न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, एडीसी दीपक बाबूलाल करवा, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नारनौल डा. जितेंद्र सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज तथा नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएफएससी कुशलपाल बूरा के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Women And Child Development Project : महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरला यादव हुई सेवानिवृत्त

यह भी पढ़ें : Municipal Commissioner Ashok Kumar : सिंगल यूज प्लास्टिक की ब्रिकी करने वाले 3 दुकानदारों के किए चालान, 1500 रूपये लगाया जुर्माना : अशोक कुमार, उप निगमायुक्त