Lok Sabha General Election-2024 : राजनीतिक दलों की मौजूदगी में की गई सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन

0
94
सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रकिया के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता
सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रकिया के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Lok Sabha General Election-2024,नीरज कौशिक, नारनौल : लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में अब प्रत्येक बूथ पर एक कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपीएटी के साथ दो बैलेट यूनिट लगेंगी। इसके लिए आज राजनीतिक दलों की मौजूदगी में बैलेट यूनिट तथा उसी अनुपात में रिजर्व में लगने वाली कंट्रोल यूनिट तथा वीवीपीएटी की पहली सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेशन प्रकिया पूरी की गई।

यह जानकारी देते हुए भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि 15 मई को ऑब्जर्वर की मौजूदगी में दूसरी रेंडमाइजेशन प्रकिया पूरी की जाएगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी भिवानी और चरखी दादरी तथा सभी एआरओ भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान राजनीतिक दल भी मौजूद रहेंगे। डीसी ने बताया कि बैलेट यूनिट पर 15 कैंडिडेट के लिए बटन होते हैं। अब कैंडिडेट अधिक होने के कारण दो बैलेट यूनिट लगानी पड़ेगी।

Connect With Us : Twitter Facebook