Aaj Samaj (आज समाज),DC Monica Gupta,नीरज कौशिक, नारनौल : भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) की ओर से चल रहे ईवीएम की कमीशनिंग के कार्य का निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए आईटीआई महिला एवं पीआर सेंटर पर चल रहे इस कार्य को देखने के लिए राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम मशीनों में सिंबल अपलोडिंग के साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सारा कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ होता है। हर कार्य की वीडियोग्राफी की जाती है। सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हैं। साथ ही सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। हर कार्य भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समय पर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि नारनौल और नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों की कमीशनिंग व चुनावी पार्टियों के लिए किट तैयार करने का कार्य महिला आईटीआई, अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए पीआर सेंटर तथा महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए यह कार्य राजकीय कॉलेज महेंद्रगढ़ में किया जा रहा है। अब चुनावी पार्टियां 24 मई को अंतिम रिहर्सल के साथ अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगी।