DC Monica Gupta IAS : डीसी ने सुनी आमजन की शिकायतें

0
215
नागरिकों की समस्याएं सुनती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नागरिकों की समस्याएं सुनती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), DC Monica Gupta IAS, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज महेंद्रगढ़ में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके सामने 26 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटान किया।

डीसी के सामने अवैध कब्जे, बिजली, पानी, पीपीपी व राजस्व सहित कई अन्य मामले भी आए जिनको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, तहसीलदार मदनलाल शर्मा, एसईपीओ अशोक कुमार, एसईपीओ कृष्णपाल, एसईपीओ प्रवीन कुमार, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र, कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, बिजली विभाग से हिमांशु जांगड़ा, रोजगार विभाग से राकेश कुमार, आयुष विभाग से अनिल, डीसी पीए सुनील जांगड़ा, क्रिड विभाग से अनिता सैनी व रवि तंवर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: National Service Scheme: स्वयंसेविकाओं को यातायात संबंधित नियम-पालन के विषय में दी महत्वपूर्ण जानकारियां

यह भी पढ़ें : Lok Sabha General Election-2024 : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया