गगन बावा, गुरदासपुर:
डीसी मोहम्मद इशफाक की ओर से जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा भलाई स्कीमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज लोक भलाई रथ को रवाना किया गया, जो जिले के गांवों में जाकर जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के प्रति उन्हें जागरूक करेगा ताकि वह इनका लाभ उठा सकें। इस मौके पर एडीसी राहुल, एडीसी शहरी विकास मेजर अमित महाजन, सहायक कमिश्नर अमनदीप कौर भी मौजूद थे।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डीसी ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जिस तरह स्मार्ट विलेज कैंपेन के माध्यम से बुनियादी ढांचे को विकसित किया जा रहा है, उसी तर्ज पर जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही विभिन्न भलाई योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से लोक भलाई रथ रवाना किया गया है। यह ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को जागरूक करेगा। इसके माध्यम से लोगों को नाटक व स्किट के जरिए सरकार की योजनाओं और उनका लाभ किस तरह प्राप्त किया जा सकता है, की जानकारी दी जाएगी।
डीसी ने आगे बताया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा स्कीमों का 100 फ़ीसदी लाभ योग्य लाभ पात्रों को देने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके चलते पहले पड़ाव में 5 गांव कवर किए जा चुके हैं। अब 30 अगस्त तक 100 गांव कवर किए जाएंगे। इसके तहत योग्य जरूरतमंद लोगों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आश्रित, अपाहिज लाभार्थियों को वित्तीय सहायता, सरबत सेहत बीमा कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, राशन कार्ड, लेबर कार्ड, गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता और स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन आदि संबंधी विशेष कैंप लगाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा कैंपों में जरूरतमंदों को फ्री दवाएं भी बाटी जा रही हैं।
इस मौके पर अमरजीत सिंह भुल्लर जिला प्रोग्राम अफसर, एस देवगन डीएफएससी, पुरुषोत्तम सिंह जिला रोजगार अवसर, सुखविंदर सिंह जिला भलाई अफसर, डॉ रोमी महाजन डिप्टी मेडिकल कमिश्नर, राजेंद्र सिंह जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर, रवि दारा सहायक डायरेक्टर सेवाएं विभाग, राजीव कुमार सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी और लेबर विभाग के अधिकारी मौजूद थे