डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
278
DC listened to the problems of the citizens

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

उपायुक्त डॉ. जेके आभीर ने आज प्रशासनिक भवन में लगाए अपने साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर उन्होंने 39 शिकायतों की सुनवाई की।

उपायुक्त ने सभी आवेदन संबंधित अधिकारियों को अग्रेषित करते हुए इन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को अधिक से अधिक मिले। शिकायतें सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैंप कार्यालय में सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

डीसी के सामने पानी, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी

आज उपायुक्त के समक्ष मुख्य रूप से बिजली, गलियों, नालियों व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, बुढ़ापा पेंशन से संबंधित समस्याएं रखी गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करे जिससे आम जन सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं को व्यवहारिक जीवन में लाभ उठा सके।

इस मौके पर मौजूद 

इस मौके पर एसडीएम सुरेन्द्र सिंह, बीडीपीओ सतनाली मनोज, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, एसईपीओ अंकित यादव, समाज कल्याण विभाग से सहायक कृष्ण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह, परिवाद लिपिक विजयपाल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े: नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता में टैगोर स्कूल के खिलाड़ी रमनदीप कौर ने कराटे प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल

Connect With Us: Twitter Facebook