डीसी ने सुनी 12 लोगों की समस्याएं

0
322
DC listened To The Problems Of 12 People
DC listened To The Problems Of 12 People

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : उपायुक्त जेके आभीर ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 12 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : सेवा संदेश लेकर रवाना हुआ नारायण रथ

अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में यह कैंप कार्यालय इसी उद्देश्य के लिए लगाया जाता है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि अगर किसी मंगलवार को छुट्टी होती है तो कैंप कार्यालय बुधवार को लगाया जाता है।

नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे

इसके साथ-साथ जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस तरह के कैंप लगाकर जन शिकायतों की सुनवाई कर रहा है ताकि उनका समय व पैसा दोनों की बचत हो।

इस मौके पर अन्य अधिकारी मौजूद

इस मौके पर बीडीपीओ निशा तंवर, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग कृष्ण कुमार, एसईपीओ प्रवीण, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, रेड क्रॉस सहायक सचिव पवन कुमार व परिवाद लिपिक रामपाल सिहं के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : सिविल सेवा में सफल हुए चिराग का सम्मान

ये भी पढ़ें : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को यूपीएससी परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग देगा हकेवि

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ली रक्तदान करने की शपथ

Connect With Us: Twitter Facebook