नीरज कौशिक, Mahendragarh News : उपायुक्त जेके आभीर ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इन नीतियों को लागू करने का काम अधिकारियों का होता है। ऐसे में अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को छोटे-छोटे कार्य के लिए जिला मुख्यालय के चक्कर ना लगाना पड़े। उपायुक्त आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
ये भी पढ़ें : बरनाला के उपायुक्त ने ट्राइडेंट कैंपस से की पौधरोपण की शुरुआत
37 शिकायतों की हुई सुनवाई
आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 37 समस्याएं डीसी के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। यह शिकायतें अपने मातहत कर्मचारी के भरोसे नहीं छोड़नी है। इनको वे खुद निपटाएं। राज्य सरकार के निर्देश पर हर मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में यह कैंप कार्यालय इसी उद्देश्य के लिए लगाया गया है ताकि लोगों को नारनौल न जाना पड़े।
बिजली विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग को दिए निर्देश
इसके साथ-साथ जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डों से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि बिजली व पानी से जुडी समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश करें। डीसी ने कहा कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन इस तरह के कैंप लगाकर जन शिकायतों की सुनवाई कर रहा है ताकि उनका समय व पैसा दोनों की बचत हो।
इस मौके पर अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम वकील अहमद, बीएंडआर विभाग से विनय जेई, अल्प बचत विभाग से बिजेंद्र, सुनील गुप्ता कार्यालय समाज कल्याण अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, मत्सय अधिकारी सोमदत्त, एसईपीओ प्रवीण, डीसी रिडर राजेन्द्र सिंह, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : 15 दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला आयोजित