DC listened To Problems Of 25 People डीसी ने सुनी 25 लोगों की समस्याएं, निपटाई

0
427
DC listened To Problems Of 25 People

DC listened To Problems Of 25 People

आज समाज डिजिटल, महेंद्रगढ़:

DC listened To Problems Of 25 People डीसी अजय कुमार ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को योजनाओं का लाभ मिले। वे प्रशासनिक भवन में लगाए अपने कैंप कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। डीसी के समक्ष आज रखी 25 शिकायतों में से ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया गया।

योजनाओं के लिए करें आनलाइन आवेदन DC listened To Problems Of 25 People

इस अवसर पर डीसी ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर पर आनलाइन अपलाई करें। प्रत्येक मंगलवार को जिला अधिकारियों के महेंद्रगढ़ उपस्थित होने पर इस क्षेत्र के लोगों को नारनौल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। शिकायतें सुनने उपरांत डीसी ने सभी विभागों से संबंधित अधिकारियों को महेंद्रगढ के अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

बिजली और कब्जे की समस्याएं आई सामने DC listened To Problems Of 25 People

आज डीसी के समक्ष मुख्य रूप से बिजली व कब्जे से संबंधित समस्याएं रही। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, बीपीएल राशन कार्ड, बुढापा पेंशन, गलियों व नालियों से संबंधित समस्याएं रखी गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करे जिससे आम जन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।

ये अधिकारी रहे मौजूद DC listened To Problems Of 25 People

इस अवसर पर एसडीएम दिनेश, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, डीसी रीडर राजेंन्द्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिजेंद्र सिंह, डीआरडीए से लिपिक सतपाल, परिवाद लिपिक रामपाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।