नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

DC listened to people’s problems:उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि आम जनता को सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाए अपने कैंप कार्यालय में लोगों की शिकायत सुन रहे थे। उपायुक्त के समक्ष रखी गई शिकायतों में से ज्यादातर शिकायतों को मौके पर ही निपटाया गया।

Read Also: Double Murder News: गोलियों से फिर दहला रोहतक, रिटौली गांव में दोहरा हत्याकांड

योजना का लाभ पाने के लिए सीएससी सैंटर में आवेदन करें DC listened to people’s problems

यह कैंप प्रत्येक मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाया जाता है। मंगलवार को छुट्टी होने के कारण यह कैंप अगले दिन लगाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज के आधुनिक युग में किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर पर ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें। कैंप कार्यालय में जिला अधिकारियों के उपस्थित होने पर क्षेत्र के लोगों को नारनौल के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी।

Read Also:Municipal Commissioner Naresh Narwal: निगमायुक्त नरेश नरवाल ने अधिकारियों की थपथपाई पीठ

अधिकारियों को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए DC listened to people’s problems

शिकायत सुनने उपरांत उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने-अपने कार्य के बारे में जानकारी ली वह अधिकारियों को कैंप के उपरांत अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त के समक्ष आज मुख्य रूप से कब्जे से संबंधित समस्याएं रखी गई। इसके अलावा डीसी के सामने पानी, बुढ़ापा पेंशन, गलियों व नालियों से संबंधित समस्याएं रखी गई। इन सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को भेजते हुए जल्द से समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

Read Also: एनपीएस को बंदकर पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दे सरकार Old Pension Scheme

आमजन की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाएं अधिकारी DC listened to people’s problems

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम जन की शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करें जिससे आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नरेश कुमार, बीडीपीओ सतनाली नरेंद्र ढुल, बीडीपीओ महेंद्रगढ़ निशा तंवर, सीडीपीओ सरला यादव, एग्रीकल्चर विभाग से एसडीओ कुलदीप कुमार, सुप्रीडेंट सुदेश पुनिया, सदर कानूनगो राजपाल, अल्प बचत विभाग से बिजेंद्र, समाज कल्याण विभाग से सहायक कृष्ण सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, परिवाद लिपिक रामपाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Also Read : 3 मार्च की पंचकूला रैली की तैयारी पूरी, झोंकेंगे पूरी ताकत Preparation For Panchkula Rally
Also Read : मेयर शक्तिरानी शर्मा का सख्त एक्शन, निगम में खलबली Mayor Shaktirani Sharma’s Strict Action