आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। उपायुक्त सुशील सारवान ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में वात्सल्य योजना से सम्बंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह योजना बाल कल्याण के उद्देश्य से बनाई गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए ये योजनाएं चलाई गई है। कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के विकास एवं कल्याण के लिए उन्हें सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाना, उनके अन्दर संवेदनशील परिस्थितियों और गतिविधियों में आत्मविश्वास जागृत करना बहुत जरूरी है।
निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि बच्चों को पुस्तकालय की मैम्बरशीप देने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता को बाल देखरेख केन्द्रों के निरीक्षण एवं स्कूलों का निरीक्षण बारे में निर्देश देते हुए कहा कि वे निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें। उन्होंने बच्चों से सम्बंधित समस्याओं पर सभी विभागों के आपसी सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी प्रवीन कुमारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मालती अरोड़ा, हरिदास शास्त्री, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पदमा रानी एवं सदस्य शिव सहाय मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम