विश्व स्तरीय भवन का डीसी ने किया अवलोकन DC Inspected the World Class Building

बाल भवन परिसर में, बच्चों के बौद्धिक और शैक्षिक विकास के मकसद से निमार्णाधीन, द्विमंजिला विश्व स्तरीय स्मार्ट डे-केयर-कम-इंडोर एंजॉयमेंट जोन भवन मुकम्मल होने को है।

0
350
Smart Day Care Cum Indoor Enjoyment Buildingng

DC Inspected the World Class Building

प्रवीण वालिया, करनाल:
DC Inspected the World Class Building : बाल भवन परिसर में, बच्चों के बौद्धिक और शैक्षिक विकास के मकसद से निमार्णाधीन, द्विमंजिला विश्व स्तरीय स्मार्ट डे-केयर-कम-इंडोर एंजॉयमेंट जोन भवन मुकम्मल होने को है। मंगलवार को डीसी और जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अनीश यादव ने निरीक्षण किया। उनके साथ जिला बाल कल्याण अधिकार विश्वास मलिक भी थे।

क्या खास है नए भवन में

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बताया कि नए भवन में बच्चों के लिए कई तरह की गतिविधियां रहेंगी। इनमें सबसे खास, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के तहत बनाया गया, रियल टाईम इंटरएक्टिव वर्चुअल क्लास रूम फॉर साईंस, मैथ एंड इंग्लिश एक्सिलेंसी प्रोग्राम, यानि विज्ञान, गणित व अंग्रेजी उत्कृष्टता कार्यक्रम के लिए वास्तिवक समय संवाद आभासी कक्षा है, जो लगभग मुकम्मल हो गया है। 50 बच्चों की क्षमता वाले इस वातानुकूलित कक्ष में प्रोजेक्टर, स्क्रीन, ध्वनि व्यवस्था,  360 डिग्री पर घूमने वाला कैमरा, इंटरनेट सुविधा, कम्प्यूटर सिस्टम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह प्रथम तल पर बनाया गया है। इसी तल पर विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त स्मार्ट डे-केयर सेंटर रहेगा।

गरीब बच्चे होंगे वर्चुअल क्लासरूम में शामिल

उन्होंने बताया कि वर्चुअल क्लासरूम में गरीब बच्चों को लिया जाएगा, जो छटी से लेकर दसवीं कक्षा तक के होंगे। एक दिन में एक ही कक्षा के बच्चे उपस्थित होंगे। बच्चों को राज्य बाल कल्याण परिषद की ओर से वर्चुअल कार्यक्रम के तहत तीन-तीन घण्टे उपरोक्त बताए गए विषयों पर उत्कृष्टता हासिल करवाई जाएगी। बाल संरक्षण संस्थान और कन्या विद्यालय की लड़कियों को भी स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर इसमें लिया जा सकेगा। वर्चुअल कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक रहेंगी और विषय ओलम्पियाड के तहत बेहतर से बेहतर तैयारी करवाई जाएगी।

चाइल्ड केयर की गतिविधियां चलेंगी

डीसी ने बताया कि भूतल पर भी बहुउद्देशीय चाइल्ड केयर गतिविधियां रहेंगी, जिनमें मनोरंजन जोन, संगीत व नृत्य का प्रशिक्षण, आर्ट व पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित की जाएंगी। चाईल्ड कांउसलिंग व कैरियर काउंसलिंग कॉर्नर होंगे। भूतल पर ही प्रात: के समय योगा और सांय के समय मार्शल आर्ट की गतिविधियां करवाई जाएंगी। भूतल पर छोटे बच्चों के लिए टॉय ट्रेन की व्यवस्था भी प्रस्तावित है। बता दें कि कि इस भवन का निर्माण मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत शुरू करवाया गया था। इसका कवर्ड एरिया 119 गुणा 38 वर्ग फुट है तथा मुकम्मल होने पर इस पर करीब सवा करोड़ रुपए की लागत आएगी।

इनका भी किया निरीक्षण

बहुउद्देशीय नई बिल्डिंग का निरीक्षण करने के पश्चात उपायुक्त ने बाल भवन में बच्चों के विकास के लिए करवाई जा रही भिन्न-भिन्न गतिविधियों का भी निरीक्षण किया। प्रवेश पर ही नन्हे-मुन्नो से मुखातिब हुए। इसके बाद बाल भवन के अंदर चल रहे डे-केयर सेंटर को देखा। मार्शल आर्ट के बच्चों से मिलकर उनसे संवाद किया। बुढ़ाखेड़ा स्थित मिनी बाल भवन की लड़कियों से मिले। यह लड़कियां वहां सिलाई, कढ़ाई का प्रशिक्षण ले रही हैं और अब ब्यूटी केयर सेंटर को भी साथ जोड़ने की चाहत लेकर उपायुक्त के समक्ष आई थी। इसके पश्चात उन्होंने 1098 चाइल्ड लाइन में मौजूद महिलाओं से बात की और उनके द्वारा मेन्टेन किए गए रजिस्टर का निरीक्षण किया।

DC Inspected the World Class Building

Read Also : अंग्रेजी शराब और कड़वी, 150 रुपये प्रति बोतल बढ़ाए, देसी सस्ती

Read Also : बंदिश खत्म! सुबह से रात्रि इतने बजे तक शिमला में खुलेंगी दुकानें

Connect With Us : Twitter Facebook