DC Inspected the Swimming Pool
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने महेंद्रगढ़ स्थित स्विमिंग पूल का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों को इसे अविलंब शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के एकमात्र सरकारी स्विमिंग पूल में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्विमिंग पूल के लिए पानी का बोर स्विमिंग पूल के आसपास ही करवाया जाए ताकि भविष्य में स्विमिंग पूल में पानी की समस्या से ना जूझना पड़े। साथ ही उन्होंने स्विमिंग पूल के साथ लगते एरिया में छांव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी DC Inspected the Swimming Pool
उन्होंने कहा कि यह स्विमिंग पूल प्रारंभ होने पर जिले के खिलाड़ियों को अन्य जिलों में नहीं जाना पड़ेगा। इस पूल पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।
इस मौके पर स्टेट नोडल अधिकारी खेल युवा कार्यक्रम विभाग अनिल कौशिक, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी परसराम, जन स्वास्थ्य विभाग के जेई दीपचंद एवं चेतन वर्मा सहित स्विमिंग पूल से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।
DC Inspected the Swimming Pool
Read Also : Special Session of Assembly दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च