डीसी ने किया राशन की दुकान का निरीक्षण

0
488
DC inspected the ration shop

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

  • गरीबों को सरकारी राशन की दुकान से दिया जा रहा सस्ता अनाज : उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 7 व 12 की सरकारी राशन दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की।

सामग्री की गुणवत्ता तथा वजन की जांच की

उपायुक्त आज प्रशासनिक भवन में शिकायतें सुनने के बाद महेंद्रगढ़ शहर के वार्ड नंबर 7 में डिपो धारक विकास की दुकान तथा वार्ड नंबर 12 में डिपो धारक नवीन की सरकारी राशन की दुकान पर पहुंचे। वहां पर पहुंच कर उन्होंने लाभार्थियों को वितरित की जाने वाली सामग्री की गुणवत्ता तथा वजन की जांच की। इस दौरान वजन तथा गुणवत्ता सही पाई गई।

डीसी ने बताया कि लाभार्थियों को सरकार द्वारा हर माह एक निश्चित मात्रा में खाद्य सामग्री सस्ती दर पर दी जाती है। यह सरकारी राशन की दुकानों से वितरित की जाती है। आज इन दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सरकार की हिदायतों के अनुसार राशन की दुकान के सामने लाभार्थियों की सूची तथा व स्टॉक बोर्ड सही पाया गया। इसके अलावा दुकान पर मौजूदा स्टॉक का पीओएस मशीन से मिलान किया गया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर उन्होंने लाभार्थियों से भी बातचीत की। सभी लाभार्थियों ने सामग्री पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी पीओएस के माध्यम से राशन खाद्य सामग्री वितरित की जाती है। उन्होंने डिपो धारकों को भी निर्देश दिए कि वे पीओएस मशीन के माध्यम से ही सामग्री वितरित करें। निरीक्षण के दौरान निरीक्षक ध्यान सिंह व इंस्पेक्टर सुधा तथा प्रोग्राम राहुल मौजूद थे।

ये भी पढ़े: धारा 370 खत्म होने से जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख के विकास को मिली गति: प्रो. के.सी. अग्निहोत्री

Connect With Us: Twitter Facebook
  • TAGS
  • No tags found for this post.