नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज नसीबपुर में बनने वाले शहीद स्मारक के लिए प्रोजेक्ट स्थल का अवलोकन किया।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह बहुत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। आजादी में अपना अहम योगदान देने वाले हमारे पूर्वजों की याद में यह प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि जल्द से जल्द कागजी कार्रवाई पूरी हो और धरातल पर कार्य शुरू हो। इस मौके पर नगर परिषद ईओ सुमन लता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : पोषण अभियान के दूसरे दिन की कुपोषित एवं अत्यंत कुपोषित बच्चों की निशानदेही