- नामांकन करने का आज आखिरी दिन
- समय से पहले नामांकन दाखिल करें इच्छुक उम्मीदवार : उपायुक्त
- किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने आज बीडीपीओ ब्लाक महेंद्रगढ़ में पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
समय से पहले नामांकन दाखिल करें इच्छुक उम्मीदवार : उपायुक्त
डीसी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नामांकन के दौरान उम्मीदवार के सभी कागजात पूरे हो। नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को सभी कागजात की चेक लिस्ट दी जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
उपायुक्त ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारे को बरकरार रखते हुए चुनाव लड़े। ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे किसी दूसरे को परेशानी हो। प्रचार प्रसार के दौरान भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि नागरिक किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें। इसके साथ ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचें।
नामांकन करने का आज आखिरी दिन
उन्होंने चुनाव लड़ने के इच्छुक नागरिकों से आह्वान किया कि 19 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है। ऐसे में उम्मीदवार यह सुनिश्चित करें कि वे समय से पहले अपने नामांकन दाखिल करें। डीसी ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में लगभग 5,92,373 मतदाता है। जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है।
इस मौके पर अन्य विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार, बीडीपीओ निशा तंवर, नायब तहसीलदार दयाचंद, एसईपीओ अंकित यादव के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : बिना पार्टी सिंबल के लड़ेगी भाजपा जिला परिषद चुनाव-संजय भाटिया
ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी
ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग
ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल
Connect With Us: Twitter Facebook