DC Inspected License And RC Branch Including Registry Branch : क्लर्को की हड़ताल के दृष्टिगत आमजन के कार्यों को नहीं होने दिया जाएगा प्रभावित: डीसी

0
233
DC Inspected License And RC Branch Including Registry Branch
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया रजिस्ट्री ब्रांच का निरीक्षण करते हुए व कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश देते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज), DC Inspected License And RC Branch Including Registry Branch, पानीपत : डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को तहसील की रजिस्ट्री ब्रांच व एसडीएम कार्यालय की आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्लर्को की हड़ताल के दृष्टिगत आमजन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी तथा कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं लगन से आमजन के कार्यों को पूर्ण करने के लिए सचेत रहे।
  • डीसी ने रजिस्ट्री ब्रांच सहित लाइसेंस व आरसी ब्रांच का किया निरीक्षण

 

DC Inspected License And RC Branch Including Registry Branch
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया आरसी एवं लाईसेंस ब्रांच का निरीक्षण करते हुए।

नागरिकों से भी सरकारी व्यवस्था की भी जानकारी ली 

 इस दौरान उन्होंने तहसील की रजिस्ट्री ब्रांच में निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों से दैनिक होने वाली रजिस्ट्रियों की संख्या की जानकारी भी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय की आरसी एवं लाइसेंस ब्रांच का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ आमजन का कार्य करें। इस दौरान डीसी ने लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र एवं विभिन्न कार्यालयों में काम करवाने आए नागरिकों से भी सरकारी व्यवस्था की भी जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ सीटीएम राजेश सोनी भी मौजूद रहे।

 

 

 

DC Inspected License And RC Branch Including Registry Branch
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया कैंटीन के ठेकेदार फटकार लगाते हुए।

कैंटीन के निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर ठेकेदार को लगाई फटकार

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने वीरवार को लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान कैंटीन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को सफाई व्यवस्था को लेकर जमकर फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को सख्त लहजे में निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में यदि किसी भी दिन कैंटीन में सफाई को लेकर लापरवाही मिली तो कैंटीन का ठेका तुरंत रद्द कर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कैंटीन में जलपान कर रहे आमजनों से भी कैंटीन में मिलने वाली व्यवस्था तथा खाने-पीने की वस्तुओं की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली।