नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त डा. जयकृष्ण आभीर ने आज जिला के गांव नावदी के खेतों में जाकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टैब के रिकॉर्ड को राजस्व के रिकॉर्ड से मिलान किया।
टैब के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी करने के निर्देश
उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए पटवारियों को टैब दिए हैं जिनके माध्यम से उन्हें फसल की ई-गिरदावरी करनी होती है। गिरदावरी के कार्य मौके पर जीपीएस लोकेशन आधार पर करवाने तथा पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से करने के लिए सरकार ने सभी पटवारियों को टैब के जरिए ऑनलाइन गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्हीं निर्देशों के अनुपालन में पटवारियों ने ऑनलाइन गिरदावरी की है। ई-गिरदावरी के लिए पटवारी को मौके पर खेत में जाकर ही कार्य करना होता है। बिना मौके पर जाए इस टैब से गिरदावरी संभव नहीं है।
नए सिस्टम से पटवारियों का कार्य आसान
उन्होंने बताया कि इस नए सिस्टम से पटवारियों का कार्य आसान हुआ है वहीं प्रशासन तक आवश्यक सूचना भी जल्द मिल रही है। उन्होंने बताया कि जीपीएस लोकेशन के साथ भूमि व फसल खराबा आदि महत्वपूर्ण सूचनाएं तुरंत अपडेट हो रही हैं। ई-गिरदावरी आदि कार्यों में पटवारियों को भी बहुत सुविधा हो रही है। इस मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार, सदर कानूनगो सतीश, कानूनगो पृथ्वीराज व हलका पटवारी जितेंद्र मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : रिलायंस 30.2 करोड़ डॉलर में सोलर कंपनी – सेंसहॉक का अधिग्रहण करेगी
ये भी पढ़ें : महिला विकास निगम के ऋणी उपभोक्ताओं को दिया कर्ज मुक्त होने का अवसर:शांतनु
ये भी पढ़ें : सभी बीपीएल परिवारों को मिलेगा अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ:शांतनु
ये भी पढ़ें : सन्निहित सरोवर को दर्शनीय स्थल बनाने के लिए तैयार किया जाएगा नया प्रोजेक्ट:सुधा
ये भी पढ़ें : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अग्रणी सोच से प्रदेश में चल रही विकास की लहर : डा. खैहरा