नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज पंचायती राज संस्थान के चुनाव के लिए खंड महेंद्रगढ़ व खंड सतनाली के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। खंड महेंद्रगढ़ के लिए राजकीय महाविद्यालय में व खंड सतनाली के लिए राजकीय महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। डीसी ने ईवीएम स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
सुविधाओं के बारे में जानकारी
उपायुक्त ने बताया कि सभी खंडों के लिए जिला परिषद तथा पंचायत समिति के मतों की गणना अलग-अलग जगह पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर होगी। वही सरपंच तथा पंच के चुनाव में मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।
डीसी ने बताया कि जिला परिषद तथा पंचायत समिति के मतों की गणना की घोषणा बाद में होगी। इन सभी जगह पर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने बताया कि पंच को छोड़कर बाकी सभी चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे। जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए सभी पोलिंग पार्टियां 29 अक्टूबर को रवाना होंगी जबकि सरपंच तथा पंच के चुनाव के लिए सभी पोलिंग पार्टियां एक नवंबर को अपने-अपने मतगणना केंद्रों के लिए रवाना होंगी।
इस दौरानचुनाव कार्यालय से संबंधित अधिकारी मौजूद थे
इस दौरान उनके साथ एसडीएम हर्षित कुमार, नायब तहसीलदार दयाचंद, बीडीपीओ निशा तंवर के अलावा चुनाव कार्यालय से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :डीसी साहब की दो टूक : मंडिय़ों में नहीं खरीदा जाएगा यूपी और दूसरे जिलों का धान
ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह
ये भी पढ़ें :धान की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों की नहीं हो रही धान की खरीद
ये भी पढ़ें : ध्यान से करें वोट पोल नहीं तो हो सकती है कैंसिल : एसडीएम
Connect With Us: Twitter Facebook