नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज नांगल चौधरी के गांव गंगुताना के खेतों में जाकर फसल गिरदावरी के कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
गिरदावरी के साथ तैयार की जा रही फसल खराबा रिपोर्ट
डीसी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर ई- गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य पटवारियों द्वारा ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। इस नई तकनीक से मौके पर जाकर ही गिरदावरी हो सकती है।
उन्होंने बताया कि इस ई- गिरदावरी के साथ ही पटवारी फसल खराबा की रिपोर्ट भी तैयार कर रहे हैं। जिला के किसानों की मांग पर सरकार ने पाले से हुए नुकसान की जांच के लिए भी इसी गिरदावरी के साथ फसल खराबा रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।
सही और सटीक जानकारी सरकार को उपलब्ध करवाई जाए:उपायुक्त
उपायुक्त ने आज अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रिकॉर्ड का अच्छी तरह से मिलान करें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। खराबा रिपोर्ट तैयार करते समय एक-एक पहलू का ध्यान रखा जाए। सही और सटीक जानकारी सरकार को उपलब्ध करवाई जाए। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की तथा फसलों के बारे में जानकारी हासिल की।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम नारनौल मनोज कुमार के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर
यह भी पढ़ें :राज्य होटल प्रबंधन संस्थान विद्यार्थियों को देगा जेएनयू की डिग्री
यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा