छात्रा की गायन प्रतिभा से प्रभावित हुए डीसी

0
468

इश्मीत सिंह संगीत एकेडमी में करवाया दाखिल
आज समाज डिजिटल, लुधियाना :
जिला प्रबंधकीय कॉम्प्लेक्स (डीएसी) में राखी मेले के दौरान राष्ट्रीय बाल मजदूरी प्रोजेक्ट (एनसीएलपी) स्कूल की छात्रा 7 वर्षीय राशि द्वारा गाए गए गाने से प्रभावित होकर डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने उसकी प्रतिभा को निखारने के लिए इश्मीत सिंह संगीत एकेडमी में दाखिल कराया। डीएसी में एनजीओ भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे एनसीएलपी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन करने के पश्चात डिप्टी कमिश्नर ने राशि द्वारा गाए पंजाबी गाने को सुनने के तुरंत पश्चात एकेडमी के प्रबंधकों को फोन किया। शर्मा द्वारा एकेडमी को राशि के लिए सर्वोत्तम कोचिंग देने के लिए कहा, क्योंकि उसके पास गाने की विशेष प्रतिभा है। जिस को तराशने की जरूरत है। उन्होंने छात्रा को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया और कहा कि वह जल्दी स्कूल का दौरा भी करेंगे। डिप्टी कमिश्नर ने राखी मेले के दौरान स्टालों का दौरा किया और सजावटी राखियां बनाने में एनसीएलपी विद्यार्थियों के योगदान की सराहना की।