DC honors 80-year-old veteran for a few hours on International Honor Day: अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिवस पर 80 वर्षीय बुजुर्ग को कुछ घंटे डीसी बना दिया सम्मान

0
436
कैथल। अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिवस पर कैथल की डीसी प्रियंका सोनी ने एक नई पहल की। उन्होंने एक वृद्ध (88) की समस्या सुनकर उसे ही कुछ घंटों के लिए डीसी बना दिया। इस दौरान बुजुर्ग ने डीसी बनकर अपने साथ-साथ दूसरे तीन लोग की समस्याओं का भी निराकरण किया। बुजुर्ग ने डीसी बन तहसीलदार को बुलवाया और 9 साल से अटके अपने राजस्व के काम को करने के आदेश दिए। गांव कसान निवासी बुजुर्ग ने लगभग एक घंटे तक डीसी के कार्यालय में मौजूद रह लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका हल किया। उनके साथ डॉ. प्रियंका सोनी मौजूद रहीं और उन्हें बताती रहीं कि किस शिकायत का निवारण किस प्रकार करना है। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने डीसी के कार्यालय में एकत्र हुए और एक ठेठ देहाती बुजुर्ग को पगड़ी व धोती में लोगों की शिकायतें सुनकर उनका निवारण करते हुए देखा। लोगों की शिकायत निवारण करने का बुजुर्ग का अंदाज बिल्कुल ठेठ हरियाणवी था। बुजुर्ग का कहना था कि अफसरों को वृद्ध लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण करना चाहिए। वहीं इसी दौरान गांव कुराड़ की माया देवी खेत की जमीन पर हुए झगड़े की शिकायत लेकर डीसी के पास पहुंची। डीसी बने बुजुर्ग शिवचरण ने उसकी शिकायत लेकर तहसीलदार को दी और कहा कि इस महिला का काम भी तुरंत किया जाए। इसी दौरान गांव प्योदा में अध्यापक भारत भूषण भी अपनी प्रार्थना लेकर यहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनके दोनों गुर्दे रिप्लेसमेंट हुए हैं। इसलिए में चुनाव ड्यूटी करने में असमर्थ है। बुजुर्ग शिवचरण ने उनकी शिकायत सुनकर कहा कि अगर ऐसी बात है तो चुनाव ड्यूटी पर मत जाएं। तभी मार्केट कमेटी कलायत में काम करने वाले कर्मदीन ने चुनाव ड्यूटी से बीमारी के कारण छुट्टी दिए जाने का अनुरोध किया। जिसे बुजुर्ग ने तुरंत मंजूर कर लिया। बुजुर्ग के पास बैठी डीसी डॉ. प्रियंका सोनी ने इन सभी कामों के लिए अधिकारियों के पास शिकायतें मार्क करके भेज दीं। इस तरह बुजुर्ग ने कुछ समय का डीसी बनकर चार शिकायत का मौके पर ही निपटारा किया।
फोटो- ओल्डमैन।