पानीपत। विगत पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग के रेंज ऑफिसर के पद पर कार्यरत वीरेन्द्र गाहल्याण के जज्बे की प्रशंसा करते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने इन्हें सम्मानित किया है। विगत 7 मई को बापौली खण्ड के बहरामपुर गांव में जब तेंदुए के आने की खबर वन विभाग को मिली तो इन्होंने बिना कुछ समय गवाए अपनी जान की परवाह किए उसको पकड़ा। इस दौरान वीरेन्द्र बुरी तरह घायल हुए थे। उपायुक्त सुशील सारवान ने भी उनके अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया है।
होनहार अधिकारी किसी भी विभाग की शान होते हैं
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि वीरेन्द्र गाहल्याण जैसे होनहार अधिकारी किसी भी विभाग की शान होते हैं। पूरे जिला को वीरेन्द्र पर गर्व है। वीरेन्द्र गाहल्याण ने 2004 में वन रक्षक के पद पर जब पदभार सम्भाला तो इन्होंने वन विभाग के 2005-06 में आयोजित कोर्स में इन्हें पहला स्थान मिला और 2013 में इन्हें डिप्टी रेंजर बनाया गया। उसके बाद 2015 से लेकर अब तक ये पानीपत व मेवात के बाद समालखा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग में कार्य करना एडवेंचर से कम नहीं है।
यही नहीं पर्यावरण के प्रति भी काम करने के बहुत सारे विकल्प रहते हैं। कोई भी व्यक्ति पर्यावरण के प्रति अपनी भावनाएं उजागर कर पौधारोपण को बढ़ावा दे सकता है। वीरेन्द्र गाहल्याण ने बताया कि उन्होंने विभाग में रहते विभिन्न पौधारोपण कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष रूप से काम करने का मौका मिला है। जिला की विभिन्न पंचायतों में जमीनों को कब्जारहित कर पौधे लगाने का काम किया है, जिसमें उनके विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का आपसी समन्वय भा शामिल रहा।