नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
यदि सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशासन एंव सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता है तो वह और अधिक उत्साह से समाज के लिए काम करते हैं। यह बात उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 8 वॉलिंटियर्स को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित करते हुए कही।
सैकड़ों युवाओं का पंजीकरण
उपायुक्त ने कहा कि इन वॉलियन्टर्स ने जिले के उप-मण्डल और खण्ड स्तर पर रेडक्रास की ओर से विभिन्न गतिविधियों में सहयोग और फर्स्ट एड ट्रेनिंग को बढावा देने के लिए सैकड़ों युवाओं का पंजीकरण करवा कर उन्हें फर्स्ट एड की ट्रेनिंग भी दिलवाई। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी आपदा से निपटने के लिए फर्स्टएडर की एक टीम तैयार हो चुकी है।
उन्होंने वॉलिंटियर्स जोगेन्द्र सिंह, नीरज, दीपक कुमार, मनोज कुमार, नरेन्द्र सिंह, कौशल, अरूण एंव जयपाल को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार वो रेडक्रास के साथ मिलकर गतिविधियों को आमजन तक पहुंचाते रहे ताकि जरूरतमंद लोगों एवं युवाओं को इसका लाभ मिलता रहे।
इस अवसर पर रेडक्रास सचिव श्याम सुन्दर व रेडक्रास के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : पुलिस स्मृति दिवस एवं फ्लैग डे मनाया और शहीद जवानों को दी गई श्रद्धाजंलि