Aaj Samaj (आज समाज),DC Held Review Meeting Regarding Yamuna Action Plan,पानीपत : यमुना एक्शन प्लान की प्रगति को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने मंगलवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में समीक्षा बैठक कर वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उपायुक्त ने बैठक में एसटीपी क्षमता के अलावा अस्वीकृत कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाने के बारे में जानकारी हासिल की। उपायुक्त ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रशासन गंभीर है व समय-समय पर बैठक करके स्थिति का पता लगाता रहा है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मासिक बैठक करके पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें ताकि प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उपायुक्त ने अधिकारियों से एसटीपी की क्षमता के बारे में व उनकी प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यमुना एक्शन प्लान को पूरी तरह से लागू करने के लिए निष्ठा से कार्य करें ताकि जिले को पर्यावरण के दृष्टिगत सुरक्षित रखा जा सके।