DC Held A Meeting With The Bankers Of The District : जिला सचिवालय में जिले के बैंकर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक

0
291
DC Held A Meeting With The Bankers Of The District
DC Held A Meeting With The Bankers Of The District
  • मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की प्राथमिकता: उपायुक्त

Aaj Samaj (आज समाज),DC Held A Meeting With The Bankers Of The District,पानीपत: उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में बैंकरों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। इसके तहत जो लक्ष्य बैंक अधिकारियों को दिए गए हैं उन पर सभी बैंकर को 6 अक्टूबर तक अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी व उपभोक्ताओं द्वारा दिए गए ऋण संबंधी प्रार्थना पत्रों में देरी का क्या कारण रहा है इस पर अपना पक्ष स्पष्ट करना होगा। उपायुक्त ने कहा कि काम में देरी उन्हें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हैं। देरी करने वाले अधिकारी इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। उपायुक्त ने कहा कि वे अगले माह के प्रथम सप्ताह में सभी बैंकरों की बैठक बुलाकर एक-एक आवेदन के समीक्षा करेंगे। जो ऋण संबंधी आवेदन उनके पास हैं उन्हें शीघ्रता से पूरा करना होगा। इस मौके पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से सुझाव भी मांगे। इस मौके पर अतिरिक्त वीना हुड्डा के अलावा विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook