इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के डीसी गुप्ता ने किया डॉ. योगिता का सम्मान

0
509

अम्बाला। इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन, अम्बाला छावनी की तरफ से प्राइमरी हेल्थ सेंटर, छबियाना की टीम को उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मनित किया गया। एसोसिएशन प्रधान दयाल चंद गुप्ता ने बताया कि डॉक्टर योगिता शर्मा और उनकी टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में 12 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन कैम्प लगाकर लगभग 8000 से ज्यादा श्रमिकों और उद्यमियों को कोरोना वैक्सीन की डोज देकर बेहतरीन जनसेवा का कार्य किया है। उन्होंने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी का आभार जताते हुए कहा कि उनके सानिध्य और मार्गदर्शन से हरियाणा में कोरोना महामारी को काबू करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। इस अवसर पर एसोसिएशन सेक्रेटरी सुरेश धीमान, अंकुर जैन, आशीष तायल, विकास बांगा, विजय रस्तोगी, साहिल जैन आदि मौजूद रहे। हेल्थ सेन्टर छबियाना से मनदीप कौर, सोनम रानी, नेहा यादव, ममतेश, सुनीता, रीना, डिम्पी, रूबी, कुलबीर और अजय कुमार उपस्थित रहे।