डीसी ने मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के सदस्यों को दिए रिफ्लेक्टर

0
329
DC gave reflectors to the members of Mission Mahendragarh Apna Jal Abhiyan
DC gave reflectors to the members of Mission Mahendragarh Apna Jal Abhiyan

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान के संयोजक एवं उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल अभियान की टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली को सड़क सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टर भेंट किए गए।

वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें

डीसी ने बताया कि गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगने से रात के समय में व धुंध के मौसम में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगते हैं जिससे वाहन चालक सचेत हो जाता है। इससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि धुंध के मौसम को देखते हुए सड़क सुरक्षा के तहत गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली, ऊंटगाड़ी, ऑटो, छोटे वाहन, बिजली के खंभों, पेड़ों पर पहाड़ी क्षेत्र में सड़क के मोड़ पर धूंध के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण रिफ्लेक्टर लगाएं ताकि दुर्घटना की संभावना को कम किया जा सके।

इस मौके पर डीसी ने आह्वान किया कि इस मौसम में वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।

गाड़ी चलाते समय रोड की सफेद पट्टी का विशेष ध्यान दें

इस मौके पर राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार उपमंडल महेंद्रगढ़ के प्रत्येक गांव व शहर के अंदर अधिक से अधिक रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन धुंध के कारण दुर्घटना हो रही हैं। गाड़ी चलाते समय रोड की सफेद पट्टी का विशेष ध्यान दें।

ये भी पढ़ें : छः साल की बेटी करेगी अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी को फतह

ये भी पढ़ें :गांव दुलोठ अहीर में राशन डिपो पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने की छापेमारी

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा के पुर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेदपाल का निधन

Connect With Us: Twitter Facebook